राष्ट्र को समर्पित था अटल जी का जीवन - आर के सिंह पटेल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 25, 2025

राष्ट्र को समर्पित था अटल जी का जीवन - आर के सिंह पटेल

पूर्व सांसद के आवास पर मनाई गई देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 101वीं जयंती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल के बलदाऊ गंज स्थित आवास पर मनाई गई।     पूर्व सांसद श्री पटेल ने स्व0 श्री बाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी ऐसे राजनेता थे जिनके व्यवहार, गरिमा और राष्ट्रीय हित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारतीय राजनीति के लिए एक मिसाल कायम की। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्र को समर्पित था और उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।अटल जी की जयंती हम सभी के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक खास मौका है। उनका आचरण, गरिमा, वैचारिक दृढ़ता, और देश के हित को


सबसे ऊपर रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। अपने जीवन से उन्होंने यह दिखाया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, बल्कि आचरण से स्थापित होती है, और यही समाज को राह दिखाता है।पूर्व सांसद ने कहा कि देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी जी के परिकल्पनाओं के अनुरूप विकास भारत के निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध है।पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर,राजकुमार त्रिपाठी,हरि गोपाल मिश्रा,सुनील सिंह पटेल,लक्षण सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages