डिस्कस थ्रो में तथागत के राजीव और आठ सौ मीटर दौड़ में अनीता अव्वल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 21, 2025

डिस्कस थ्रो में तथागत के राजीव और आठ सौ मीटर दौड़ में अनीता अव्वल

दो दिवसीय ग्रामीण खेल लीग विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा क्षेत्र नरैनी का हुआ समापन

वालीबाल ओर कबड्डी प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

बांदा, के एस दुबे । युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग जनपद के तत्वाधान में विवेकानंद इंटर कालेज, नरैनी में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा क्षेत्र नरैनी का रविवार को सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता में नरैनी विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न खेलो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डिस्कस थ्रो में तथागत के राजीव और आठ सौ मीटर दौड़ में अनीता अव्वल रहे। समापन पर प्रमोद कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी नरैनी, अनिल कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नरैनी, जितेंद्र कुमार प्रजापति, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी

गोलाफेंक प्रतियोगिता में जोरआजमाइश करता प्रतिभागी।

नरैनी, सर्वेश कुमार प्रधानाचार्य विवेकानंद इंटर कॉलेज आदि उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्रों द्वारा सम्मानित करते हुए कहा कि ग्रामीण खेल लीग युवा प्रतिभागियों को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हो रही है। सब जूनियर पुरुष वर्ग में डिस्कस में तथागत विद्यालय के राजीव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में ग्राम पंचायत तुर्रा के अमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में बैडमिंटन में विवेकानंद इंटर कॉलेज की लक्ष्मी प्रथम स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ में लोधीनपुरवा की अनीता प्रथम स्थान पर रही। जूनियर पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मयंक सिंह ने प्रथम स्थान
कबड्डी प्रतियोगिता में खेलते प्रतिभागी।

प्राप्त किया। डिस्कस में तथागत विद्यालय के विष्णु प्रताप सिंह प्रथम स्थान पर रहे। जूनियर महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आरती यादव प्रथम स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में अजली प्रथम स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में बरहा माफी के अनुज सिंह ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाटपुट में अतर्रा के हर्ष बाजपेई ने शाटपुट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल एवं टीम स्पर्धा में तीनों वर्गों सब जूनियर, जूनियर एवं सिनियर वर्ग की पुरुष एवं महिला विजेता खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कब्बड्डी, कुश्ती आदि विधाओं में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक दल/ शारीरिक शिक्षक रामकुमार सिंह यादव ,
विजेता छात्रा को पुरस्कृत करते अतिथि।

रमेश कुमार , श्रीनिवास गर्ग, धनेश्वर प्रसाद, उमाशंकर राजपूत, राजेंद्र कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, दिलीप सिंह, मनोज कुमार सिंह, रविन्द्र बाबू, सुरेन्द्र कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जितेंद्र कुमार प्रजापति क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखण्ड नरैनी ने बताया कि विधायक खेल स्पर्धा नरैनी में प्रथम स्थान पर आए विजयी खिलाड़ी अब विधायक खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages