रामपुर में विकास की हकीकत उजागर, जलभराव में डूबा रास्ता और फिसलते भविष्य - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 23, 2025

रामपुर में विकास की हकीकत उजागर, जलभराव में डूबा रास्ता और फिसलते भविष्य

हर घर जल योजना या सिर्फ दिखावा 

शिकायतें फाइलों में दबी 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रामनगर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में जलभराव की समस्या ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए रोजमर्रा की मुसीबत बन चुकी है। गांव की मुख्य सड़कों पर भरा पानी न केवल आवागमन बाधित कर रहा है, बल्कि विकास के सरकारी दावों पर भी सवाल खड़े कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हर घर जल योजना का कार्य सिर्फ कागजों तक सीमित रहा, जमीनी स्तर पर न तो निकासी की व्यवस्था की गई और न ही रास्तों को दुरुस्त किया गया, जिससे समस्या और गंभीर हो गई। स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी

सडक में भरा हुआ कीचड़ व गंदा जल 

झेलनी पड़ रही है। ध्वस्त और फिसलन भरे रास्तों से होकर विद्यालय पहुंचना उनके लिए जोखिम भरा हो गया है। बच्चों का कहना है कि आए दिन वे फिसलकर गिर जाते हैं, कपड़े खराब हो जाते हैं और कई बार डर के कारण स्कूल जाना भी छोड़ना पड़ता है। ग्रामीण गुलाब सिंह ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन ग्राम विकास के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभाई गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ते की समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और विकास खंड अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि जिम्मेदार स्तर पर लापरवाही और मिलीभगत से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages