हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन ने ग्राम गौरीखानपुर में आयोजित किया कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । मौसम में अचानक बदलाव के चलते ठंड में काफी वृद्धि हुई है जिसे ध्यान में रखते हुए हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन संस्था की टीम द्वारा बबेरू तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदौली गौरीखानपुर में एक सैकड़ा से अधिक गरीबों में ठंड से बचाव के लिए कंबल व एक सैकड़ा से अधिक बच्चों को सर्दी के गर्म टोपे वितरित किए गए, जिन्हें पाकर गरीबों के चेहरों में खुशी देखी गई। संस्था के संरक्षक हसनउद्दीन सिद्दीकी के संरक्षण में वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, मोहम्मद
![]() |
| वृद्ध ग्रामीण को कंबल वितरित करते संस्था के सदस्य। |
शादाब,आरिफ खान, सैफ उल्ला उर्फ मुन्ना, जावेद खान, शेख रिज़वान, हसीब, शहबाज खान हनी, सिकंदर सनी, उरूज़, इरशाद हुसैन, कलीम उल्ला खान, उमर अली, अनस उल्ला खान, आसिफ मसूदी, गफ्फार खान, उस्मान आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा कि संस्था के पदाधिकारियों की मदद की वजह से ही जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो पाती है। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर जरूरत की सामग्री का वितरण किया जाता है। कहा कि आगामी दिनों में भी गर्म कपड़ों और कंबलों का वितरण किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों की आवश्यकता को पूरा किया जा सके।


No comments:
Post a Comment