चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में जिला कौंग्रेस समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में जुलूस निकाला तथा विरोध प्रदर्शन किया। कौंग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि यह कानून कौंग्रेस पार्टी ने गरीब मजदूर के लिए लागू किया था ताकि सभी को रोजगार मिल सके। जिस प्रकार भाजपा द्वारा इस अधिनियम से महात्मा गांधी का नाम हटाया गया है, उसके विरोध में कौंग्रेस के कार्यकर्ता सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे। पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडेय ने कहा कि देश में भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध कौंग्रेस पार्टी लगातार हमेशा संघर्ष करती रहेगी। जिला महासचिव विजयमणि त्रिपाठी ने कहा जिस इस कानून से महात्मा गांधी के नाम को हटाने के प्रयास को बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा क्योंकि महात्मा गांधी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वरिष्ठ कौंग्रेसी गज्जू प्रसाद फौजी ने कहा कि यह भाजपा सरकार आम लोगों के अधिकार छीन रही है, इस लड़ाई को कौंग्रेस जन गांव-गांव तक ले जाने का काम करेंगे। राम कृपाल वर्मा ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार गरीबों, मजदूरों एवं बेरोजगारों का हक छीनना चाहती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया, शिव गुलाम वर्मा, जिला महासचिव कामता प्रसाद द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, रावेद्र सिंह, जग जाहिर पटेल, मनधीर सिंह, भोला नामदेव, ओम प्रकाश गुप्ता, रामनरेश सिंह, गरीबदास वर्मा, अगनू वर्मा, देवनारायण साहू, बाबूलाल वर्मा, काशी प्रसाद, हरिश्चंद्र वर्मा सिपाही लाल वर्मा, बोडी लाल वर्मा, कल्याण सिंह पटेल, राम नरेश सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
.jpg)

No comments:
Post a Comment