नव निर्मित विद्युत उपकेंद्र संकट मोचन में बैठक के साथ संपन्न हुआ वार्षिक चुनाव
बांदा, के एस दुबे । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद शाखा का वार्षिक चुनाव संकट मोचन मंदिर के सामने नव निर्मित विद्युत उपकेंद्र में संपन्न हुआ, जिसमें सर्व सम्मत से बीके पांडेय अध्यक्ष चुने गए। जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद शाखा बाँदा के वार्षिक चुनाव से पूर्व बैठक संपन्न हुई, जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी बबेरू एजाज रसूल एवं अवर अभियंता राजकुमार की मौजूदगी में चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में अवर अभियंता मौजूद रहे। निर्वाचन सभा को क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. आशीष सिंह ने
![]() |
| वार्षिक चुनाव में मौजूद पदाधिकारी |
संबोधित किया। संचालन जनपद सचिव इं. ख्वाजुद्दीन ने किया। संगठन के अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एजाज रसूल, उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, सचिव में ख्वाजुद्दीन, संगठन सचिव रविशंकर गुप्ता, प्रचार सचिव राहुल सोनी, वित्त सचिव प्रदीप यादव, लेखा निरीक्षक रवींद्र कुमार के अलावा मंडल अध्यक्ष रामलाल पाल, सचिव अजय कनौजिया, मंडल अध्यक्ष पारेषण भुवेंद्र, मंडल सचिव पारेषण रामचरण निर्वाचित किए गए। सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।


No comments:
Post a Comment