संस्था ने सीएमओ को सौंपे पंद्रह कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 23, 2025

संस्था ने सीएमओ को सौंपे पंद्रह कंबल

जिला अस्पताल में मरीजों को किए जाएंगे प्रदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । भीषण ठण्ड को देखते हुए मां भुइया देवी सेवा ट्रस्ट डीड (न्यास विलेख) के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचकर सीएमओ को पंद्रह कंबल दान दिए। यह कंबल जिला अस्पताल में मरीजों को प्रदान किए जाएंगे। जिससे उन्हें ठण्ड से राहत मिल सके। संस्था के मुख्य ट्रस्टी आरके वर्मा की ओर से सीएमओ को पंद्रह कंबल दान दिए गए। श्री वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में भीषण ठण्ड पड़ रही है। ऐसे में सबसे अधिक दरकार गर्म कपड़ों व कंबल की होती है। इसी उद्देश्य के तहत संस्था की ओर से पंद्रह कंबल दान किए गए हैं। जिससे

सीएमओ को कंबल सौंपते संस्था के पदाधिकारी।

जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को यह कंबल ठण्ड से राहत दिला सकें। इस मौके पर महामंत्री सुरेश कुमार, ललिता गैस एजेंसी के मालिक सुरेश चन्द्र, ट्रस्टी/कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र, अभय राज सिंह, प्रशांत कुमार वर्मा के अलावा रामऔतार एडवोकेट, ज्ञानचन्द्र मास्टर, अनिल कुमार, अतुल कुमार, विजय पाल, राजेश, रामऔतार, मनीष कुमार, अनीष पटेल, अभिलाष सिंह, विनोद कुमार सिंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages