गौशाला से खाद संकट तक प्रशासन पर सवालों की बरसात, सौंपा ज्ञापन
समाधान नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
गौशालाओं की दुर्दशा व खाद समस्या
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय किसान यूनियन चित्रकूट के जिला अध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मऊ, पहाड़ी और कर्वी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियों- ओमप्रकाश यादव, संजय कुमार पाण्डेय और महिमा विद्यार्थी-को विभिन्न समस्याओं से जुड़े ज्ञापन सौंपने पहुंचा। जिलाध्यक्ष राही ने गौशालाओं की बदहाली को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि ठंड के मौसम में जानवर खुले आसमान के नीचे कांप रहे हैं, जहां न पर्याप्त चारा है, न ठंड से बचाव की कोई ठोस व्यवस्था। उन्होंने चेताया कि ऐसी स्थिति में हर साल की तरह इस बार भी जानवरों की मौतें बढ़ने का खतरा है, इसलिए तत्काल सुधार जरूरी है। ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह चौहान ने पहाड़ी ब्लॉक की समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि जंगली गायों से
![]() |
| तहसील में ज्ञापन सौपते भाकियू कार्यकर्ता |
परेशान किसानों की शिकायतें अभी तक अनसुनी पड़ी हैं। बछरन और आसपास के किसानों ने साफ चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे ब्लॉक परिसर में डेरा डाल देंगे। सदर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सिंह ने खाद संकट को सबसे बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि किसान पहले डीएपी के लिए लाइन में थे, अब यूरिया के लिए खड़े हैं, जबकि कृषि विभाग प्रशासन को गलत आंकड़े देकर वास्तविक स्थिति छिपा रहा है। जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बिजली विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जर्जर खंभे, पुराने तार और महीनों तक बदले न जाने वाले ट्रांसफार्मर किसानों को लगातार परेशान कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि बांदा विद्युत वर्कशॉप के एक्सईएन की साप्ताहिक बैठक चित्रकूट में अनिवार्य की जाए, अन्यथा किसान आंदोलन तेज करेंगे। सभा में किसान यूनियन के कई पदाधिकारी और दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment