लोहदा किसान पाठशाला में कृषि तकनीक और एफपीओ जुड़ाव पर किसानों की सक्रिय भागीदारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

लोहदा किसान पाठशाला में कृषि तकनीक और एफपीओ जुड़ाव पर किसानों की सक्रिय भागीदारी

किसान पाठशाला में कृषि इनपुट 

किसानों को प्रशिक्षण और जानकारी 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के पहाड़ी ब्लॉक की लोहदा ग्राम पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन हुआ, जिसमें सुबह से ही किसानों की आवाजाही शुरू हो गई। पंचायत परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान अपनी समस्याओं, अनुभवों और सुझावों के साथ चर्चा में जुटे रहे। यह किसान पाठशाला कृषि विभाग के निर्देशन में तथा सीपीडी एग्रो फार्मिंग प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की गई। कार्यक्रम में गेहूं, चना, मसूर, मटर, जौ, मक्का, दलहन-तिलहन और प्राकृतिक खेती जैसे विषयों पर जानकारी दी गई, साथ ही फसल चयन, लागत कम करने और उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर सीधा संवाद हुआ। एसडीओ और तकनीकी सहायक मौके पर मौजूद रहे और किसानों के सवालों का तकनीकी समाधान दिया। एफपीओ से जुड़ने के लाभ,

किसान पाठशाला में मौजूद अधिकारीगण 

सामूहिक बीज-खाद खरीद, बेहतर बाजार व्यवस्था और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी गई। सीपीडी एग्रो के प्रतिनिधियों ने सदस्यता प्रक्रिया और एफपीओ कार्यप्रणाली समझाई। इस किसान पाठशाला में तीरथ राज सिंह, सुरेश सिंह बघेल, ललित कुमार गर्ग, बच्चन सिंह, छोटे यादव, मीरा, छेदीलाल कोटेदार, राजेन्द्र कुमार समेत सैकड़ों किसान और ग्रामीण मौजूद रहे। महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। किसानों ने उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित हों, ताकि जानकारी केवल कागज तक सीमित न रहे, बल्कि खेतों में प्रत्यक्ष लाभ दिखाई दे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages