बांदा, के एस दुबे । मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैराडा निवासी तथा दबंगों से पीड़ित महिला पारुल पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में न्याय की फरियाद करते हुए कहा कि बीते गुरूवार की रात गांव के दबंगों ने घर में घुसकर उसके मकान के दरवाजे तोड़ डाले और ईंट की बनी दीवार भी गिरा दी। इस घटना की
![]() |
| एसपी को ज्ञापन देने आई महिला |
जानकारी 112 पुलिस को दी गई। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आकर उसे थाने बुलाया, जहां उसके ससुर रामभवन को थाने में बंद कर दिया गया और हमलावराें को छोड़ दिया गया। इसके बाद हमलावरों ने पुन: घर आकर लूटपाट की और मवेशियों को लेकर चले गए। पीड़िता ने दबंगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।


No comments:
Post a Comment