चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के तहत चल रही श्रृंखला के तहत रविवार को सदर तहसील क्षेत्र के बघौडा गांव में आभास महासंघ द्वारा एक विचार संगोष्ठी व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 65 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सील्ड, प्रमाण पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले 10 अन्य
बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल, प्रमाणपत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया। जिसमें उच्च कम्पोजिट विद्यालय कोठिलिहाई की कक्षा सात की छात्रा खुशी वर्मा, कम्पोजिट विद्यालय कोठिलिहाई की कक्षा सात की छात्रा अंजना देवी व कम्पोजिट विद्यालय कोठिलिहाई के कक्षा आठ के छात्र हिमांशु कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ ज्ञानचंद बौद्ध, लालमुनि, कैलाश चंद्र, रामकुमार व कुशल चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरस्कार से अभिषेक, प्रबल सिंह, जयकुमार, राधिका देवी, अभिषेक, अंशु कुमार, कृष्ण कुमार, प्रिया, सोनम व प्रियंका को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करने पर गरीब परिवारों के बच्चों को भी समाज और क्षेत्र में उच्च सम्मान हासिल होता है। इस मौके पर जानकीशरण प्रजापति, दिनेश कुमार आर्टिस्ट, शत्रुघन सक्सेना, गुलाम सिंह, प्रियंका वर्मा, गोमती, रमा, कविता, बालगोविंद मौर्या, रामू पटेल, अनितराज, कल्लू, नीरज कुमार वर्मा, रामविलास उर्फ चुन्ना, रामकल्यान, हनुमान टेलर, अजय मूलनिवासी, धर्मराज आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment