कानपुर, प्रदीप शर्मा - यू.पी.एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को कार्यालय संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मंडल में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरना-प्रदर्शन के उपरांत मंडलीय अध्यक्ष ललितेष तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मंडल राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला मंत्री आनंद कमल उत्तम सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। धरने में मंडल व जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने अपनी लंबित मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मांगों का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मंडलीय अध्यक्ष ललितेष तिवारी, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, जिला मंत्री आनंद कमल उत्तम, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment