शीतलहरी से परेशान जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 25, 2025

शीतलहरी से परेशान जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल

विकास प्राधिकरण के सचिव के नेतृत्व में ठेकेदार कंबल वितरित किए

बांदा, के एस दुबे । विकास प्राधिकरण, बाँदा के सचिव मदन मोहन वर्मा की अध्यक्षता में नरैनी रोड स्थित पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना परिसर के भीतर चल रहे सुंदरीकरण कार्य के दौरान ठेकेदार कौशलेंद्र शुक्ला ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। सुंदरीकरण कार्य में लगे मजदूरों के साथ-साथ आस-पास के गांवों के किसानों और गरीबी में जीवन यापन कर रहे लोगों को कई दर्जन के करीब कंबल वितरण किये गए। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ नजर आया।

जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए सचिव व ठेकेदार।

स्थानीय लोगों ने इस पहल को समय की जरूरत बताते हुए इसकी जमकर सराहना की। इस मौके पर बीडीए सचिव मदन मोहन वर्मा ने कहा कि शीतकाल में असहाय और जरूरतमंदों की मदद करना समाज का सामूहिक दायित्व है। विकास कार्यों के साथ-साथ मानवीय सरोकारों को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने ठेकेदार की इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए अन्य लोगों से भी आगे आने की अपील की। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ज्ञानू शुक्ला सहित बाँदा विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने व्यवस्था संभालते हुए यह सुनिश्चित किया कि कंबल सही और वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचें। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लगातार बढ़ रही ठंड के बीच इस तरह के प्रयास न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को भी मजबूत करते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages