चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने सोमवार को धर्मनगरी के कामदगिरि परिक्रमा में यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड इकाई-13 बाँदा के द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ कराए जा रहे सांस्कृतिक एवं शहरी कायाकल्प व अवस्थापना सम्बन्धी पर्यटन विकास कार्य, कामदगिरि महाआरती स्थल का पर्यटन विकास व कुण्ड सौन्दर्थीकरण आदि के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने कार्यों का जायजा लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के सुविधार्थ सांस्कृतिक एवं शहरी कायाकल्प व अवस्थापना सम्बन्धी पर्यटन विकास कार्य के निरीक्षण के में डीएम ने परिक्रमा मार्ग पर केविल ट्रेन्च एवं आरसीसी, नाली की खुदाई, पीसीसी एवं सरिया बांध कर, कंक्रीट की ढलाई का कार्य प्रगति पर पाया गया। साथ ही कामदगिरी मार्ग पर पत्थर लगाने के लिए सामग्री आपूर्ति किये जाने एवं मार्ग पर
स्टोन बिछाने का कार्य प्रगति पर पाया गया है। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि परिक्रमा मार्ग पर बनायी जा रही स्ट्रोम वाटर ड्रेन निर्माण कार्य का स्लोप सही तरीके से किया जाये। निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में मैन पावर बढ़ाकर अपेक्षित प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत गुणवत्तापरक निर्माण कार्य पूर्ण करायें। डीएम ने कामदगिरि महा आरती स्थल के पर्यटन विकास कार्यों के अन्तर्गत मौके पर कराये जा रहे निर्माणाधीन नाला के रिटेनिंग वाल का कार्य, शेड का स्ट्रक्चर कार्य तथा आरती स्थल के चबूतरे एवं फर्श में पी०सी०सी० व बाउण्ड्रीवाल का स्ट्रक्चर आदि के कार्यों के अवलोकनोपरान्त सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आरती स्थल में लगाये जाने वाले रेड स्टोन पत्थरों के पैर्टन को अवलोकित कराने के बाद ही अग्रेतर निर्माण कार्य कराएं। साथ ही कागदगिरी परिक्रमा मार्ग में पर्यटन विकास अन्तर्गत कराये जा रहे पूर्ण कार्यों के रख-रखाव के लिए नगर पालिका परिषद कर्वी को नियमानुसार परियोजना से संबन्धित अभिलेखों के साथ अविलम्ब हस्तगत किये जाने के निर्देश दिये। परिक्रमा गार्ग पर स्थित कुण्ड के सौन्दर्यीकरण कार्यों के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि यह कार्य बीती 15 अक्टूबर 2025 को पर्यटन विभाग को हस्तानान्तरित किया जा चुका है। इस पर डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तानान्तरित परियोजना के रख-रखाव के लिए नगर पालिका परिषद कर्वी को दो से तीन दिवस में नियमानुसार हस्तगत किये जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप निदेशक पर्यटन आर के रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment