चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में 250 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने पाया कि जननी सुरक्षा वार्ड में 05 प्रसूता लाभार्थी तथा एनबीएसयू वार्ड में 01 मरीज भर्ती था। यहां अधीक्षक डॉ हारून अपने फार्मासिस्ट, वार्ड व्याय एवं अन्य कर्मियों सहित उपस्थित पाए गए तथा डॉ अनीता सिंह एव एक स्वच्छक अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने जेएसवाई वार्ड, स्टालेशन, एक्स-रे एवं पैर्थोलाजी कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। पाया कि केन्द्र में औषधि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने सीएचसी के बरामदे में लगाये गये बेड़ को हटाने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर सही कराने के लिए अधीक्षक को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान वार्ड में मिली कमियों जैसे टूटी हुई खिडकी, बेड तथा अन्य आवश्यक चीजों की मरम्मत कराने तथा वार्ड में बेकार पड़ी हुए सामग्री को कंडम कराने की कार्यवाही कराने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया।
इस दौरान सीएमओ ने टीका उत्सव की समस्त गतिविधियों को यू-विन पोर्टल के माध्यम से संचालित कराने तथा पूर्व में पंजीकृत सभी बच्चों का टीकाकरण की जानकारी को दर्ज करने के निर्देश दिए। कहा कि टीका उत्सव के दौरान अपंजीकृत बच्चों को पंजीकृत करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराएं एवं सत्र के दौरान ही उसका डाटा उसे यू-विन पोर्टल में फीड किया जाए। कहा कि टीका उत्सव के दौरान हुए टीकाकरण की समीक्षा यू-विन पोर्टल की रिपोर्ट के आधार पर नियमित रूप में करायी जाये। साथ ही टीका उत्सव की समस्त रिपोर्ट एच.एम.आई.एस. पोर्टल पर अंकित की जाये। सीएमओ ने सीएचसी के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शत-प्रतिशत कराने तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस अवगत कराएं ताकि ज्यादा से ज्यादा जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ प्राप्त हो सके।


No comments:
Post a Comment