एमपी में कार्यरत आईएएस को बर्खास्त किए जाने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

एमपी में कार्यरत आईएएस को बर्खास्त किए जाने की मांग

लोजपा रामविलास ने प्रदर्शन कर पीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । मध्य प्रदेश में कार्यरत आईएएस संतोष वर्मा द्वारा बहन बेटियों के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नहर कालोनी में एकत्र हुए। तत्पश्चात जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर आईएएस को बर्खास्त किए जाने की मांग की। लोजपा रामविलास किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्र एडवोकेट की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता नहर कालोनी में एकत्र हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट आए। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित एक

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते लोजपा रामविलास के पदाधिकारी।

ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में कार्यरत आईएएस संतोष वर्मा ने एक सभा को संबोधित करते हुए बहन-बेटियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। ऐसे उच्च संवैधानिक पद पर बैठा कुण्ठित मानसिकता का व्यक्ति जो बहन बेटियों का सम्मान करना नहीं जानता ऐसे व्यक्ति को हर वर्ग व समुदाय के लिए घातक है। ऐसे व्यक्ति समाज के लिए विघटनकारी तत्व के रूप में होते हैं। इसलिए सरका को अविलम्ब संतोष वर्मा को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होने पीएम से मांग किया कि वरिष्ठ आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पद से बर्खास्त किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजू पासवान, कमलाकांत तिवारी, रामसजीवन पासवान, पिन्टू यादव, सलीम खान, इम्तियाज अली, अब्बास मेंहदी, शिवसागर लोधी, प्रेमशंकर शुक्ला, रज्जन दुबे, कमलेश मिश्रा, आशीष दुबे, भानु प्रकाश त्रिवेदी, विवेक कुमार बाजपेयी, रतनेश दीक्षित भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages