शहर से लेकर गांव तक मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 28, 2025

शहर से लेकर गांव तक मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस

गांधी के आदर्शों पर चलने का दोहराया संकल्प

फतेहपुर, मो. शमशाद । कांग्रेस स्थापना दिवस की 140 वीं वर्षगांठ में जनपद में शहर के अतिरिक्त कई ब्लॉक के गांवों में कांग्रेस ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए। शहर क्षेत्र के सैयदवाड़ा वार्ड में शहर महामंत्री वकील खान, खंभापुर वार्ड में शहर उपाध्यक्ष बशीर अहमद के नेतृत्व में  स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं बिन्दकी तहसील के जनता गांव में नगर अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला, खागा तहसील के छिवलहा गांव में जिला महामंत्री आरिफ खान व बहुआ ब्लॉक के शाह कस्बे में युवा नेता नवनीत तिवारी, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चौड़गरा में जिला उपाध्यक्ष राकेश शास्त्री एवं हंसवा ब्लॉक में जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा के सह नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया। हंसवा में जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने अपने समापन भाषण में

हसवा में कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते जिलाध्यक्ष। 

भाजपा शासन काल में खुलेआम हो रहे बलात्कारों एवं बलात्कारियों का सरकार द्वारा बचाव करने को एक कलंक करार दिया। उन्होंने कहा कि आज देश का हर नागरिक अपने को असुरक्षित मानते हुए डरा व सहमा है। जिसे एक स्वस्थ्य लोकतंत्र कदापि नहीं कहा जा सकता। शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा भुगतान का चालीस प्रतिशत राज्य सरकारों के ऊपर डाल कर धीरे धीरे इसे समाप्त कर देने का प्रयास है परंतु कांग्रेस ने 28 दिसंबर 1885 से आज तक केवल जनहित के लिए संघर्ष किया है, सरकार में रहते हुए भी गरीबों के हित और देश के स्वाभिमान की रक्षा की है जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा। इं. देवी प्रकाश दुबे, शेख एजाज अहमद, सहाब अली, सुधीश पांडेय ने भी स्थापना दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages