चार दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं को दिया प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 15, 2025

चार दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

फतेहपुर, मो. शमशाद । विभिन्न सामुदायिक आधारित कैटरों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विजय श्री मैरिज हॉल कोल्ड स्टोर के सामने लखनऊ रोड में सोमवार को संपन्न किया गया। सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया। जिसमें मुख्य भूमिका उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा जनपद में ऑर्गेनाइज कर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण में तीस महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं को प्रशिक्षण संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षक ने स्वास्थ्य, सुरक्षित गर्भावस्था और प्रसव की तैयारी के साथ ही जीवन की सुरक्षा के

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेतीं महिलाएं।

लिए क्या-क्या पहचान करनी चाहिए वह जानकारी दी गई। नवजात शिशु की देखभाल के बारे में भी विस्तार से बताया। बच्चों में होने वाली बीमारियों से बचाव कैसे किया जाए इस पर भी विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रशिक्षक शिव प्रसाद गुप्ता, जिला कोऑर्डिनेटर हरिओम भास्कर, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages