खेत में मेहनत, घर में मौत
कच्चे घर में सो रहा था मासूम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के पहाड़ी ब्लॉक क्षेत्र के परसौंजा गांव में शुक्रवार को आग की एक भयावह घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। कच्चे घर में लगी आग में तीन वर्षीय सत्यम यादव की जिंदा जलने से मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय उसके माता-पिता रोज की तरह खेत पर काम करने गए थे। घर के अंदर सत्यम सो रहा था, जबकि उसका पांच वर्षीय भाई रवि किशोर बाहर खेल रहा था। अचानक घर के भीतर से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरे कच्चे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया कि दोपहर का खाना बनाकर परिजन खेत चले गए थे और चूल्हे में बची आग पास में रखी लकड़ियों तक पहुंच गई। आग तेजी से फैली और घर धधक उठा। धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़े। दरवाजा अंदर से बंद था। सत्यम के चाचा राजा और
![]() |
| चूल्हे की चिंगारी ने उजाड़ी दुनिया, घर में जिंदा जल गया तीन साल का मासूम |
ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चारपाई पर सो रहे सत्यम के चारों ओर आग लगी थी। बड़ी मुश्किल से बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। इस प्रयास में चाचा राजा सहित दो अन्य लोग भी झुलस गए। परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख उसे प्रयागराज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया। सत्यम दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसकी मौत के बाद घर में कोहराम है, मां-बाप बदहवास हैं और पूरा गांव इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।


No comments:
Post a Comment