बेसिक शिक्षा के संचालित विद्यालयाें के अधिकारियों व प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
बाँदा, के एस दुबे । बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं विद्यालयों में प्रबंधन समिति के प्रभावी गठन एवं क्रियान्वयन के उद्देश्य से तथा स्थानीय निकायों के सहयोगार्थ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कस्बा बिसंडा के एक मैरिज हाल में आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों, नगर निकाय के पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत ने की, वहीं खंड शिक्षा अधिकारी किशन कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ऋषि कुमार तथा सीडीपीओ के प्रतिनिधि प्रतिभा
![]() |
| बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारी |
उपस्थित रहे। संचालन रामनरेश कछवाह एआरपी ने किया। कार्यक्रम में चंद्रपाल एआरपी के अलावा प्रीतम गुप्ता, प्रशांत कुमार का सक्रिय योगदान रहा। समीक्षा बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया, समिति की भूमिका, दायित्व एवं अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालयों की समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान के लिए पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर आवश्यक सहयोग प्रदान करने पर बल दिया गया। अंत में सभी संबंधित विभागों एवं प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया गया।


No comments:
Post a Comment