जिले में स्कूल से छूटे बच्चों की वापसी की तैयारी, नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 23, 2025

जिले में स्कूल से छूटे बच्चों की वापसी की तैयारी, नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

ब्लॉक में तीन दिवसीय कार्यशाला 

नोडल शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण 

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की मंशा के अनुरूप आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में जनपद के विकासखंड मऊ में ठोस पहल शुरू हुई है। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अहिरी मऊ के सभागार में मंगलवार से तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक नोडल शिक्षक के रूप में सहभागिता कर रहे हैं। कार्यशाला का उद्देश्य केवल नामांकन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि शिक्षा से छूटे बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आएं, जिसके लिए शासन द्वारा शारदा पोर्टल (स्कूल हर दिन आए) संचालित किया जा रहा है। कार्यशाला में बताया

कार्यशाला में मौजूद शिक्षकगण 

गया कि जो बच्चे किसी कारणवश विद्यालय में नामांकित नहीं हो सके या नामांकन के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उन्हें पुनः आयु के अनुसार कक्षाओं में नामांकित कर उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से मुख्य कक्षा में समायोजित किया जाएगा। ब्लॉक मऊ के चारों विषयों के एआरपी के कुशल संचालन में यह प्रशिक्षण 26 दिसंबर तक चलेगा। एआरपी शारदेंदु शुक्ला ने हिंदी विषय में रोचक वीडियो व सरल विधियों से शिक्षण पर प्रकाश डाला, जबकि एआरपी राम नारायण पांडे ने विज्ञान को गतिविधियों व प्रयोगों के माध्यम से सहज बनाने के तरीके बताए। एआरपी धनेश सिंह ने गणित और डॉ अखिलेश मिश्र ने सामाजिक विज्ञान के महत्व पर जोर दिया। प्रशिक्षुओं ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए अनुभव साझा किए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages