पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंककर राइफल लूटने वाला फरार अभियुक्त गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 27, 2025

पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंककर राइफल लूटने वाला फरार अभियुक्त गिरफ्तार

कर्वी न्यायालय से पेशी के बाद बांदा कारागार लाते समय बदमाश हुआ था फरार

बदमाश पर एक लाख रुपये का पुलिस ने घोषित किया था ईनाम

बांदा, के एस दुबे । करीब 13 वर्ष पूर्व कर्वी न्यायालय में पेशी के बाद बांदा कारागार लाते समय पुलिस अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइफल लूटकर फरार होने वाले एक लाख के इनामिया अभियुक्त को एसओजी व थाना मटौंध की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराध अन्मूलन अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के नेतृत्व में 13 साल से अधिक समय से पुलिस अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइफल लूटकर फरार होने वाले एक लाख के इनामिया अभियुक्त को एसओजी व थाना

पुलिस गिरफ्त में फरार रहा अभियुक्त।

मटौंध की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम भूरागढ़ बाईपास में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति तमंचा लिए सोना खदान के पास बैठकर शराब पी रहा था। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछतांछ में अभियुक्त ने अपना नाम संदीप पुत्र शिव अवतार उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम खोह थाना कोतवाली कर्वी बताया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में संदीप कुमार थानाध्यक्ष मटौंध, आनन्द सिंह प्रभारी एसओजी, चौकी प्रभारी भूरागढ़ दारा सिंह, मुख्य आरक्षी अश्वनी प्रताप सिंह, आशीष कुमार शर्मा, आरक्षी अमित त्रिपाठी, प्रतीक सिंह, खेमराज चक व आशु सिंह शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages