कानपुर में हैप्पी भारत मिशन का हुआ शुभारंभ मानसिक स्वास्थ्य को बताया गया मजबूत समाज की नीव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

कानपुर में हैप्पी भारत मिशन का हुआ शुभारंभ मानसिक स्वास्थ्य को बताया गया मजबूत समाज की नीव

कानपुर, प्रदीप शर्मा - केशवप्रम क्षेत्र में हैप्पी भारत मिशन का उ‌द्घाटन कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र की विधायक नीलिमा कटियार ने सोमवार को किया।हैप्पी भारत मिशन के संस्थापक डॉ. नरेश चंद्र ने मानसिक स्वस्थ्य पर जागरूकता हेतु हैप्पी भारत मिशन अभियान पर बल देते हुए कहा कि लोगों को अपने भावनाओं को संतुलित करने तथा मन-शरीर-आत्मा के समन्वय से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हम संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के स्वस्थ और सशक्त विकास के लिए नागरिकों का अच्छा मानसिक स्वास्थ्य अत्यंत आवश्यक है। आज के समय में केवल बौ‌द्धिक क्षमता ही नहीं, बल्कि मानसिक बु‌द्धिमत्ता और भावनात्मक बु‌द्धिमत्ता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व प्रोफेसर एचबीटीयू एक सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन में उसके विचारों का ही महत्व है क्यूंकि किसी भी अच्छे या बुरे कार्य का प्रारम्भ विचारों के


रूप में ही सर्वप्रथम अंकुरित होता है। पी पी एन कॉलेज की साइकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ आभा सिंह  ने बताया कि हमारे समाज में मानसिक अस्वस्थता को कोई समस्या नहीं मानते जब तक की वह विकराल रूप न ले। मिशन की सह-संस्थापक ई.नीतू कटियार ने कहा कि विदेश में निवास करने के बावजूद वे भारत और भारत में अपने लोगों के प्रति जिम्मेदारी और जुड़ाव को हृदय से महसूस करती हैं ।उन्होंने इस मिशन को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सार्थक प्रयास बताया है। प्रगति विहार सोसाइटी के सचिव ओपी वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की जब व्यक्ति खुश होगा तभी परिवार खुश होगा जब परिवार खुश होंगे तब समाज मजबूत बनेगा और मज़बूत समाज से हमारा भारत सच्चे अर्थों में महान और खुशहाल बनेगा। इस अवसर पर संजय जायसवाल, अखिलेश यादव, सुवेदिता कटियार,  रजनीकांत पांडेय मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages