हाजी रजा के ऊपर एक दर्जन से अधिक दर्ज हैं आपराधिक मुकदमें
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के चर्चित सपा नेता व गैंगेस्टर हाजी रजा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गैंगस्टर में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद से सपा नेता रजा भूमिगत हो गए कि अब कोई नई समस्या न खड़ी हो सके, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह के निर्देश पर दो दिन में हाजी रजा की नामी-बेनामी संपत्तियों का चिट्ठा उजागर करते हुए प्रशासन ने उनकी करोड़ों की अचल संपत्ति सीज करते हुए बोर्ड लगा दिया है। जानकारी के अनुसार डीएम के आदेश पर धारा-14(1) के तहत हाजी रजा के नौकरों, ड्राइवर व उनके भाई के नाम से खरीदी गई बेशकीमती जमीनों पर पुलिस कब्जा का बोर्ड लगा कर कुर्क करते हुए सीज कर दिया गया है। इन जमीनों
![]() |
| सपा नेता हाजी रजा की सम्पत्ति कुर्क कर बोर्ड लगाती राजस्व व पुलिस की टीम। |
की सरकारी कीमत (सर्किल रेट) भले ही करीब दस करोड़ के आसपास है, लेकिन इनकी बाजारू कीमत लगभग 25 से 30 करोड़ बताई जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार नौकरों, ड्राइवर और भाई के नाम गैंगस्टर हाजी रजा ने बेनामी संपत्ति बनाई थी। डीएम रवींद्र सिंह के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में ये कार्रवाई अमल में लाई गई है। शहर के बेशकीमती इलाकों नासिरपुर, पीरनपुर, अहमदपुर, अजगवां, शेखपुर उनवां और चक बिसौली में कई बीघे जमीन पर रजा के गुर्गे एवं सहयोगी प्लाटिंग का काम कर रहे थे, जिसे अब पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। जिला प्रशासन की कार्रवाई से रजा समर्थकों में मचा हड़कंप गया है। अचल संपत्ति सीज करने की कार्रवाई सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई है।


No comments:
Post a Comment