विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत मतदेय स्थलों पर हुआ आलेख्य प्रकाशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत मतदेय स्थलों पर हुआ आलेख्य प्रकाशन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची कराई उपलब्ध

फतेहपुर, मो. शमशाद । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत आलेख्य प्रकाशन मंगलवार को जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तहसील में, प्रत्येक मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है। उक्त स्थलों पर आलेख्य मतदाता सूची जन सामान्य के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन की सूची उपलब्ध करा दी गयी। तदोपरान्त उनके साथ विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-आलेख्य प्रकाशन के

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध कराते जिला निर्वाचन अधिकारी।

संबंध में एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें आयोग के दिशा निर्देशों से उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को विस्तार से अवगत कराया गया। ग्राम सभा व वार्ड कमेटी की बैठकों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 11 जनवरी को अपने बूथ पर उपस्थित होकर सम्बन्धित आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया जायेगा और नामों का सत्यापन किया जाएगा। वर्ष 2025 की मतदाता सूची में जनपद की कुल छह विधानसभाओं में मतदाताओं की कुल संख्या 1932441 थी। समस्त मतदाताओं को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के दौरान गणना प्रपत्र वितरित किये गये। मतदाताओं में से जिनके द्वारा अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दिया गया था। उनके गणना प्रपत्रों को बीएलओ के माध्यम से डिजिटाइज कराते हुए उनका नाम आलेख्य प्रकाशन में सम्मिलित कर लिया गया है। आयोग द्वारा दावे एवं आपत्तियों के लिये छह जनवरी से 06 फरवरी तक की अवधि निर्धारित की गयी है। आलेख्य प्रकाशन में सम्मिलित मतदाताओं की कुल संख्या 1616973 है। जिन मतदाताओं द्वारा विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्र में मतदाता सूची 2003 की प्रविष्टियां अंकित नहीं की गयी है या जिनका मिलान स्वयं अथवा प्रोजेनी के रूप में 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सका है उन्हें नो मैपिंग की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे मतदाताओं की कुल संख्या 134207 है। शेष 1482766 मतदाताओं की मैपिंग का कार्य विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के दौरान कर लिया गया था। नो मैपिंग की श्रेणी में सम्मिलित सभी मतदाताओं को नोटिस जारी की जायेगी। उन नोटिसों की सुनवाई सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा चिन्हित स्थलों पर 06 जनवरी) से 27 फरवरी तक की जायेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages