उद्यान अधिकारी ने आधा सैकड़ा से ज्यादा किसानों को बांटे पोर्टेबल स्प्रिंकलर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 24, 2023

उद्यान अधिकारी ने आधा सैकड़ा से ज्यादा किसानों को बांटे पोर्टेबल स्प्रिंकलर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने जिले में संचालित ड्राप मोर क्राप माइक्रो इरिगेशन के तहत आधा सैकड़ा किसानों के बीच पोर्टेबल स्प्रिंकलर वितरित किया। शुक्रवार को जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने विभागीय निर्देश पर किसानों को पोर्टेबल स्प्रेंकलर बांटते हुए सत्यापन भी किया।उन्होंने किसानों को पोर्टेबल स्प्रेंकलर के प्रभाव के बारे में जानकारी दी। कहा कि जिले में ज्यादातर किसान पाइपों का इस्तेमाल करते हैं। इससे पानी व समय दोनों बर्बाद हो जाते हैं। किसान यदि स्प्रेंकलर का उपयोग करें तो सफलता की आवश्यकता के अनुसार पानी मिलता है और समय भी कम लगता है।


उन्होंने कहा कि इस तरह से पानी और समय दोनो की बचत है। सरकार पोर्टेबल स्प्रेडिंकलर पर लघु और सीमांत किसानों को 75 प्रतिशत और अन्य किसानों को 65 प्रतिशत अनुदान देती है। ये भारत सरकार की अवसरवादी योजना है। इस दर्शनीय स्थल पर सीनियर उद्यान निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा, सहायक उद्यान निरीक्षक पीयूष कुमार भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages