चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला मंत्री हरिशंकर गुप्ता ने खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा को लिखे पत्र में कहा कि वाराणसी-खजुराहों-बेंगलुरु हमसफर ट्रेन शुरू कराई जाये। शनिवार को जिला मंत्री हरिशंकर गुप्ता ने खजुराहो सांसद से कहा कि जब यह ट्रेन प्रस्तावित की गई, तब खजुराहो, ललितपुर इलेक्ट्रिक लाइन नहीं थी। वर्तमान में आज इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। इस ट्रेन का संचालन जल्द मंजूर कराया जाए। धार्मिक क्षेत्र पर्यटन क्षेत्र और प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र एवं प्रभु श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट धाम जैसे धार्मिक क्षेत्र जुड़ेंगे।
इस ट्रेन से बाबा विश्वनाथ बनारस धर्म नगरी, चित्रकूट धाम पर्यटन क्षेत्र, खजुराहो, 12 ज्योतिर्लिंगों में से मल्लिकार्जुन एवं विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ हॉस्पिटल प्रशांत निलियम सत्य साईं बाबा, बेंगलुरु जैसे स्थान एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं आईटी सेक्टर बेंगलुरु का सीधा साधन होगा। जिला मंत्री ने कहा कि रेल राजस्व बढ़ेगा और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।


No comments:
Post a Comment