आज लिए 11 नमूने
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त लखनऊ के आदेश तथा जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर होली पर्व पर आम जनता को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक मार्च से छह मार्च तक जिले में विशेष अभियान के तहत टीमें जांच कर रही हैं। शुक्रवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ सीआर प्रजापति ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह की अगुवाई में प्रवर्तन अधिकारी लालजीत यादव, दीपेन्द्र कुमार सिंह, झनकार सिंह तथा सुमित पाण्डेय की टीमें जिले में खाद्य/पेय पदार्थों में मिलावट का सन्देह होने पर जगह-जगह छापामार रही है। नमूनें संग्रहित किये जा रहे हैं। शुक्रवार को अभियान दल ने छह नमूनें लालजीत यादव ने एक नमूना मिश्रित दूध, दीपेन्द्र कुमार सिंह ने एक नमूना मिश्रित दूध, झनकार सिंह ने दो नमूनें (एक खोया
व एक रिफाइण्ड पॉम ऑयल) तथा सुमित पाण्डेय ने दो नमूनें (एक मिश्रित दूध व एक पापड) के संग्रहित किये। अभियान दल ने शुक्रवार को 11 नमूनें लिए। नमूनों को जांच को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। परिणाम मिलते ही अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। अभियान दल ने जिले में लगातार निरीक्षण एवं अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है। खाद्य कारोबारियों को हिदायत दी गई है कि खाद्य पदार्थों में किसी तरह की मिलावट न करें। अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।


No comments:
Post a Comment