आए दिन हो रही चोरियों पर लगेगी लगाम
प्राचार्य बोलेरू मेडिकल कालेज के लिए इतनी सिक्योरिटी नाकाफी
बांदा, के एस दुबे । रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अब लड़ाई झगड़े और चोरियों पर विराम लग जाएगा। यहां पर सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती कर दी गई है। मेडिकल कालेज में 36 सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी कर रहे हैं। इसमें तीन गार्ड बंदूकधारी भी हैं। मेडिकल कालेज प्राचार्य का कहना है कि सिक्योरिटी गार्डों की अभी और जरूरत है। क्योंकि इतने गार्डों के होने के बावजूद भी सुरक्षा व्यवस्था कमजोर नजर आएगी। सुरक्षा के नाम पर मेडिकल कालेज में कोई व्यवस्था नहीं थी। आए दिन चिकित्सक के कमरों की कहीं टोटियां चोरी होती थींए तो कहीं शीशे तोड़ दिए जाते थे। इतना ही नहीं आए दिन तीमारदार डाक्टरों से अभद्रता भी करते थे। गनीमत यह रहती थी कि नजदीक स्थित पुलिस चैकी के सिपाहियों को बुलवा लिया जाता था। जब तक सिपाही पहुंचते थे तब तक काम तमाम हो जाता था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन स्तर से कई बार मांग की गई थीए लेकिन कोई तवज्जो नहीं दी जा रही थी। मेडिकल कालेज प्राचार्य डाण् मुकेश यादव की मेहनत रंग लाई। चार वर्ष से लगातार सुरक्षा गार्डों की तैनाती के लिए पत्र लिखा जा रहा था। शासन से मांग की गई थी। प्राचार्य डाण् मुकेश यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले वह मीटिंग में लखनऊ गए थे। लखनऊ में हुई मीटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने अपना पक्ष रखा था। उसी के आधार पर 36 सिक्योरिटी गार्डों की अनुमति मिल गई है। इनकी ज्वाइनिंग कराने के बाद इन्हें अपनी.अपनी जगह पर तैनात कर दिया गया है। गार्ड चैबीस घंटे ड्यूटी करेंगे। प्राचार्य ने यह भी बताया कि इतने गार्ड अभी नाकाफी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभी और सिक्योरिटी गार्डों की जरूरत है। सिक्योरिटी गार्डों की देखरेख के लिए तीन सुपरवाइजर राजेंद्र द्विवेदीए राजेश यादवए प्रमोद कुमार को लगाया गया है। साइड इंचार्ज राकेश तिवारी होंगे। इन्हीं की देखरेख में सारे गार्डों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

सिक्योरिटी गार्डों को निर्देशित करते साइड इंचार्ज राकेश तिवारी
दो महीने से कर्मचारियों को नहीं मिला मानदेय
बांदा। होली त्योहार के मद्देनजर डाक्टरए वार्ड ब्वायए फार्मासिस्ट और आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिला। इससे त्योहार के नजदीक आते ही कर्मचारियों में मायूसी छाई हुई है। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि वह लोग कर्ज लेकर किसी तरह से काम चला रहे हैं। वहीं फार्मासिस्टों का भी यही कहना है कि दूरदराज से यहां पड़े हुए हैं। त्योहार में भी वेतन नहीं मिला है। इधर उधर से व्यवस्था की जाएगी। मेडिकल कालेज प्राचार्य का कहना है कि जल्द ही कर्मचारियों का वेतन दिलाया जाएगा। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का तो होली के पहले ही मानदेय आ जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च में कुछ वेतन संबंधी अड़चनें आ जाती हैं। जल्द ही सभी कर्मचारियों को वेतन दिलाया जाएगा।

No comments:
Post a Comment