पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 3, 2023

पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास

आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सतर्क है पुलिस

पुलिस लाइन में आयोजित किया गया दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास

बांदा, के एस दुबे । आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी के निर्देशन पर दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास पुलिस कर्मियों ने किया। इसमें शस्त्रों का वास्तविक प्रयोग कैसे किया जाता हैए इसके बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही संपूर्ण अंग वस्त्रों को भी पुलिस कर्मियों ने धारण किया।

पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास करते पुलिस कर्मी

पुलिस लाइन में आयोजित दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों ने एंटीराइट गनए आंसू गैसए चिल्ली बमए रबर बुलेटए प्लास्टिक पैकेट आदि हथियारों का प्रयोग किया। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखनेए आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। एसपी अभिनंदन के नेतृत्व में पुलिस लाइन प्रांगण में संपूर्ण अस्त्र शस्त्रों के साथ बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया गया। जिसमें शस्त्रों का वास्तविक प्रयोग किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं बलवा नियंत्रण के लिए प्रयोग किए जाने वाले सभी शास्त्रों जैसे एंटी राइट गनए प्लास्टिक पैलेटए रबर बुलेटए आंसू गैस के गोलेए चिल्ली बम आदि हथियारों का प्रयोग कराते हुए सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। एसपी अभिनंदन ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता किए जाने पर सख्ती के साथ निपटा जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages