सर्वेश को चुना गया मैन आफ द मैच
बांदा, के एस दुबे । जय महावीरन क्रिकेट चैलेंजर उप वंशी पुरवा में आयोजित क्रिकेट मैच में खैरादा टीम ने नगालैंड को हराया और खिताब अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि रहे राहुल भईया व देवी दयाल ;प्रधानद्ध ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। फाइनल मैच में नागालैण्ड क्लब व खैरादा एलेवेन के बीच खेला गयाए जिसमें टास जीतकर नागालैंण्ड क्लब ने 13 ओवर में माल 69 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसमे भईया ने 19 रन व
![]() |
| विजेता टीम के साथ अतिथिगण |
आसिक दीवाना ने 14 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी मे सर्वेश ने 3 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए खैरादा एलेवेन ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाजी करते हुए सर्वेश 25 सत्येन्द्र सिंह मोती 15 ने बनाये। सर्वेश को हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए मैन आफ द मैच पुरस्कार चुना गया। मैन आफ द सीरीज उमेश पाल एम्पायर नीरज पाल व आशीष कमेटी् राजू हरनाम रामू अजूबाए विनोदए विनीत पालए आशुतोषए आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment