किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 3, 2023

किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

जल्द ही किसानों की समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग

नरैनी, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ;चैहान गुटद्ध ने ज्वाइंट खंड विकास अधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर मांग पत्र सौंपा है। किसानों से जुड़ी बिजली पानी आदि की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। यूनियन जिलाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी की अगुआई में ज्वाइंट खंड विकास अधिकारी रामखेलावन को दिए ज्ञापन ने मांग की है कि बिजली की कटौती कम की जाय जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई कर सके। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अतर्रा ग्रामीणए नौगावां और बरियारपुर आदि गांवों में

ज्ञापन सौंपते भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीगण

अपात्रों को आवास देने की शिकायतें मिली हैंए जांच कराकर पात्रों को आवास दिए जाय। ग्राम पंचायत नौगवाँ के कोटेदार द्वारा लाभार्थियों से ई पास मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद भी खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। ब्लाक क्षेत्र के माडल गांव में स्वच्छता के लिए रखे गए कूड़े दानों को स्थापित करने का बाद साफ सफाई नहीं की जा रही है जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है तत्काल इनकी सफाई कराने की मांग की है। यूनियन के तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार पटेलए अभिमन्युए दादू केवटए मैकूए जगदीश प्रसाद और शिवकुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages