जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । महाराणा प्रताप चैक का विस्तारीकरण किए जाने के साथ ही जिस तरह से सौंदर्यीकरण किया गया हैए उससे चैराहा अपने आपमें आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसी तरह अब कालूकुआं चैराहे का भी सुंदरीकरण कराए जाने की योजना बनाई जा रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अधिकारियों के साथ कालूकुआं चैराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
![]() |
| कालूकुआं चौराहे का निरीक्षण करतीं जिलाधिकारी दीपा रंजन |
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को जाम की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कालूकुआं चैराहे के सौन्दर्यीकरण एवं चैड़ीकरण कराये जाने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सचिव विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंता को इस चैराहे को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण किये जाने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्टेªट राजेश कुमारए उप जिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा एवं सम्बन्धित अभियंता उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment