केसीएनआईटी में आयोजित किया गया प्लेसमेंट ड्राइव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 3, 2023

केसीएनआईटी में आयोजित किया गया प्लेसमेंट ड्राइव

केपी ग्रुप में 30 विद्यार्थियों का चयन

बांदा, के एस दुबे । काली चरण निगम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में बीटेक व डिप्लोमा इंजीनियरिंग की ब्रांच मैकेनिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। मानेसर स्थित ‘केपी ग्रुप’ के तत्वाधान में संचालित ‘रिलाएबल टेक्नीक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के वरिष्ठ एच-आर मैनेजर पंकज दुबे ने लिखित परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान को परखा एवं जाँचा। इसके बाद साक्षात्कार के माध्यम से 30 विद्यार्थियों को कम्पनी में कार्य करने के लिए आफर लेटर प्रदान किए गये। इसके पूर्व, छात्र-छात्राओं को कम्पनी के वरिष्ठ एच-आर मैनेजर पंकज दुबे ने एक प्रजेन्टेशन के माध्यम से केपी रिलाएबल टेक्नीक इंडिया

प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम में मौजूद छात्र व अन्य

प्राइवेट लिमिटेड की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कम्पनी के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व मानेसर में केपी ग्रुप की पहली कम्पनी की स्थापना हुई थी। कम्पनी ने अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवाएं, तृतीय पक्ष निरीक्षण, रोजगार प्रशिक्षण आदि के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनायी है। संस्थान के निदेशक ने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होना चाहिए एवं उसकी प्राप्ति के लिए प्रतिदिन छोटे-छोटे कदम के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages