उद्योग बंधु बैठक से तीन चौथाई अफसर नदारद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 3, 2023

उद्योग बंधु बैठक से तीन चौथाई अफसर नदारद

उद्यमियों ने बहिष्कार करते हुए बीच में छोड़ी बैठक

कहा उनकी समस्याओं को लेकर विभाग संजीदा नहीं

बांदा, के एस दुबे । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक से तीन चैथाई अधिकारियों के नदारद रहने से उद्यमियों का पारा चढ़ गया। उद्यमियों ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी उनकी समस्याओं के निस्तारण मामले में संजीदा नहीं हैं। सभी ने लामबंद होकर बैठक का बहिष्कार किया और बीच में ही बैठक को छोड़कर वहां से कूच कर गये। उद्योग विभाग द्वारा उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उद्यमियों की पूर्व की समस्याओं के निराकरण के लिये तीन चैथाई संबंधित अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उद्यमियों ने कहा कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये कोई भी विभाग संजीदा प्रतीत नहीं हो रहा है। उद्योग विभाग की भी सक्रियता कहीं नजर नहीं आती। उद्यमियों ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश के

बैठक का बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट सभागार से बाहर आये उद्यमी

मुख्यमंत्री उद्यमियों को प्रोत्साहित कर उन्हें उद्योग लगाने को प्रेरित करने का सफल प्रयास कर रहे हैं, वहीं जनपद स्तर के विभिन्न अधिकारी उद्यमियों को हतोत्साहित कर सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का प्रयास कर रहे हैं। जब तक उद्योग बंधु की बैठक में आने वाले अधिकारी संवेदनशील नहीं होंगे, तब तक मुख्यमंत्री की परिकल्पना साकार रूप नहीं ले सकती। अधिकारियों के नदारद रहने के कारण उद्यमियों ने उद्योग बंधु की बैठक का बहिष्कार किया और लंबी प्रतीक्षा के बाद भी संबंधित अधिकारियों के बैठक में न शामिल होने पर वे बैठक से उठकर कूच कर गये। बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राजकुमार राज, सईद अहमद, अशोक कुमार गुप्ता, मनोज जैन, डॉ.मनोज कुमार शिवहरे, रोहित जैन, मनीष गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, संतोष गुप्ता अनशनकारी समेत डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं जिला औद्योगिक विकास संगठन के सभी पदाधिकारी व उद्योग बंधु सदस्यों समेत व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages