मैच में पहाड़ी गांव की टीम ने पुरैनिया को हराकर हासिल की जीत
नरैनी, के एस दुबे । ग्राम प्रधान और थाना प्रभारी ने प्रधान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर आयोजकों और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उद्घाटन मैच में पहाड़ी गांव की टीम ने पुरैनिया को हराकर जीत हासिल की है। तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक और पौराणिक गांव कालिंजर के मेला मैदान में नीलकंठ क्रिकेट टूर्नामेंट (प्रधान कप) का आयोजन स्थानीय आयोजकों ग्राम प्रधान कटरा कालिंजर राजेंद्र कुमार, अमर सिंह, संदीप सैनी, नीलांशु त्रिवेदी,
![]() |
| खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते थाना प्रभारी नरेश प्रजापति |
सुजात हुसैन और मनोज कुशवाहा आदि द्वारा कराया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान व थाना प्रभारी नरेश प्रजापति ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला लीग मैच पहाड़ी और पुरैनियां गांवों की टीमों के बीच खेला गया। जिसमे पहाड़ी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 163 रनों का स्कोर बनाया, जिसमे अमर सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए 42 रनों की पारी खेली। जवाब में पुरैनियां की टीम 138 रन बना पाई। पहाड़ी की ओर से गेंदबाज अमर सिंह ने हरफन मौला खेल दिखाते हुए 4 विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे।


No comments:
Post a Comment