75 लीटर महुआ शराब बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । आबकारी आयुक्त के निर्देश पर होली पर्व के मद्देनजर जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत डीएम-एसपी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र यादव की अगुवाई में आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली कर्वी के कपसेठी गांव के मंदाकिनी किनारे व थाना राजापुर में भैरम बाबा तथा चिल्लीराकस गांव में दबिश देकर साढे पांच कुंतल लहन नष्ट किया। बुधवार को आबकारी टीम व पुलिस ने संयुक्त छापेमारी राजापुर सीओ व आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, नीरज वर्मा, कर्वी कोतवाल दीपेन्द्र सिंह, राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्र, सीतापुर चैकी प्रभारी प्रवीण सिंह, शिवरामपुर चैकी प्रभारी राजोल नागर के साथ कानून व्यवस्था की बैठक के बाद छापेमारी की। होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर छापेमारी कर साढे पांच कुंतल लहन नष्ट कर मौके से 75 लीटर महुआ शराब व नौ शराब बनाने की भट्ठी तथा उपकरणों को नष्ट किया।
शराब ठेकेदारों की जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र यादव ने आबकारी कार्यालय में बैठक कर निर्देश दिये कि होली के मौके पर बन्दी दौरान किसी भी विक्रेता के यहां से शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। बिक्री होते पकडे जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।


No comments:
Post a Comment