विधानसभा में सदर विधायक ने जनहित में मुद्दा उठाया
बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विधान सभा की कार्यवाही के दौरान ग्राम गंछा में श्री रामजानकी पम्प लिफ्ट कैनाल की परियोजना की स्थापना कराये जाने का मुद्दा उठाया। सदर विधायक ने बताया कि उक्त परियोजना प्रशासनिक स्वीकृति की प्रत्याशा में शासन में लंबित है। इस परियोजना से लगभग आधा दर्जन गांव यथा कहला, हटेटी पुरवा, माधौवपुर सुहाना गंछा, पडुई आदि गांवों के किसानों की सिचाई की समस्या दूर होगी और हजारों किसानों को इसका लाभ मिलेगा, जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत के लिए अनुरोध किया गया। साथ ही साथ एक बार फिर बांदा से चिल्ला होते हुये ललौली-जोनिहाॅ-विन्दकी-चैडगरा बांदा-कानपुर मार्ग को
![]() |
| विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
गड्ढा मुक्त कराये जाने और फोर लेन का मुद्दा उठाया। सदर विधायक ने बताया कि यह मार्ग कानपुर जाने के लिए सबसे छोटा व प्रमुख मार्ग है। व्यापारिक गतिविधियों के लिए एवं गंभीर एक्सीडेन्टल मरीजों को कानपुर इलाज के लिए इस मार्ग का उपयोग सर्वाधिक किया जाता है। वर्तमान समय में यह मार्ग बडे़-बडे़ गड्ढांे के रूप में तब्दील हो गया है। इस दूरी को तय करने में दो घण्टे की जगह लगभग छह घण्टे का समय लगता है। लगातार मांग के बावजूद यह मार्ग गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया है। सदर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से दोनो महत्व के विषयों पर सरकार से अविलम्ब कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।


No comments:
Post a Comment