साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाए जाए त्यौहार - डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 4, 2023

साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाए जाए त्यौहार - डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में शनिवार को होली के त्यौहार एवं शबे बरात के त्यौहार को लेकर हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कोतवाली कर्वी में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी समुदाय के लोगों से कहा कि पुलिस व प्रशासन की तरफ से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है। पर्याप्त पुलिस बल की भी व्यवस्था लगाई गई है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि सभी स्थानों पर अच्छी साफ सफाई व्यवस्था कराएं। अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति लगातार बनी रहे, जहां पर समस्या हो वहां पर टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। विद्युत व्यवस्था


भी निर्बाध रूप से सुनिश्चित कराई जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि सभी अस्पताल खुले रहें तथा एंबुलेंस को भी संचालित करते रहे, सभी जगह चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहें कहीं पर कमी नहीं होना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि आप लोग जो जनपद में शांति पूर्वक त्योहारों को मनाते आ रहे हैं, उसी प्रकार इस त्यौहार को भी आपसी सौहार्द के साथ मनाएं, जन जागरूकता करें कि कोई भी व्यक्ति जहरीली शराब का सेवन न करें तथा जहरीली शराब के बारे में अगर आप लोगों को जानकारी हो तो तत्काल पुलिस व प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उस पर कार्यवाही की जा सके। त्यौहार के दौरान कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए। सभी समाज के लोग इस पवित्र त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति किसी के बिना मर्जी के रंग अबीर नहीं डालेगा खासकर महिलाओं एवं अन्य समुदाय के व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को सौहार्द के साथ मनाएं। कोई भी शरारती तत्व अगर किसी भी तरह की अनर्गल चेष्टा करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिस तरह से जनपद शांतिपूर्ण है, उसी प्रकार से त्यौहार को भी हम आप सब लोग शांतिपूर्वक संपन्न कराएं। त्यौहार के दौरान अगर कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि कार्यवाही कराई जा सके। होलिका दहन की जो जगह चिन्हित की गई है वहीं पर होलिका दहन की जाएंगी कहीं पर अगर विवाद है तथा मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो यथास्थिति बनाए रखते हुए उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी भ्रमण में रहकर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएंगे, कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाएं, अश्लील गाना नहीं बजना चाहिए। होली के पर्व के गाना को धीमे से बजाया जाए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सभी जगह चिन्हित करके लगाई गई है ताकि किसी को कोई समस्या न हो। बैठक में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी भाईचारा में हम आप सब लोगों को त्यौहार को सकुशल संपन्न कराना है।

बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान गंगाराम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, कोतवाली प्रभारी कर्वी दीपेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी, सुनील द्विवेदी, गुलाब गुप्ता, सानू गुप्ता, राहुल गुप्ता, महेश केशरवानी, डब्बू आर्य, अंकित पहाड़िया सहित हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages