सार्वजनिक पुस्तकालयों के पेशेवरों और कर्मचारियों के लिए पांच दिवसीय राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 28, 2023

सार्वजनिक पुस्तकालयों के पेशेवरों और कर्मचारियों के लिए पांच दिवसीय राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर

सार्वजनिक टीसी पुस्तकालयों के पेशेवरों और कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशालाएं के सदस्यों के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई, नैशनल मिशन ऑन लाइब्रेरीज, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पुस्तकलय एवम सूचना विज्ञान विभाग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में आयोजित कार्यशाला का आज समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षमता निर्माण कार्यशाला में सार्वजनिक पुस्तकालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए सूचना साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, पुस्तकालय स्वचालन, पुस्तकालय प्रबंधन, आईसीटी, वेबसाइट डेवलपमेंट, बुक बाइंडिंग और संरक्षण, बौद्धिक संपदा अधिकार के विषयों को विस्तार से समझाया एवं सिखाया गया । कार्यशाला के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर वर्डप्रेस का उपयोग करते हुए वेबसाइट डेवलपमेंट तथा कोहा ओपेक को जाना । कार्यशाला के अंतिम दिन दो सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र में इंजीनियर सादिक खान सहायक आचार्य आई ई टी विभाग ने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर वर्डप्रेस का इंस्टालेशन, डेवलपमेंट, प्लगिंस, थीम्स आदि के बारे में बताया। दूसरे सत्र में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विस्वविधालय झांसी के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ शिवपाल सिंह कुशवाह ने कोहा के सीरियल कंट्रोल एवम ओपेक मॉड्यूल का हैंड्स ऑन अभ्यास कराया। इसके उपरांत प्रतिभागियों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण किया तथा वहां का आर एफ आईडी सिस्टम एवम पुस्तक संग्रह को देखा। 


समापन समारोह माँ सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जिसमे डीन एकेडमिक प्रो. एस. पी. सिंह, कुलसचिव श्री विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी श्री वसीम मुहम्मद, विभागाध्यक्षा डॉ. रितु सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। समापन कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने भी आपने विचार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की सुविधाएं, भोजन, आवास, विषय विशेषज्ञों  के ज्ञान प्रदान करने के लिए की सराहना की। उन्होंने इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय और आरआरएलएफ, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। कार्यक्रम का संचालन श्री अनुपम व्यास ने किया, डॉ रूपेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों एवम प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. आलोक वर्मा, डॉ. सोमा मिश्रा, डॉ. ऋषि सक्सेना, डॉ पूनम मल्होत्रा, डॉ ज्योति गुप्ता, अभिनव शेषा, सुनील कुमार वर्मा, देशभर से आए प्रतिभागी एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages