घरौनी वितरण आज, बन जाएंगे अपने घर के मालिक : मुखलाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 26, 2024

घरौनी वितरण आज, बन जाएंगे अपने घर के मालिक : मुखलाल

अब ग्राम स्तर के लोग भी मकान से ले सकेंगे लोन

ग्राम स्तर पर चिन्हांकन कर मकान मालिकों को दी जाएगी घरौनी

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक कृष्णा पासवान, विधायक विकास गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत की। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा कल (आज) घरौनी का वितरण किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर भी 300 ग्राम सभा में लाभार्थियों को घरौनी का वितरण होगा। जिससे ग्राम स्तर के लोग भी अपने भवन के मालिक बन जाएंगे। जिलाध्यक्ष श्री पाल ने कहा कि सदर तहसील का घरौनी वितरण कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में होगा। प्रत्येक ब्लॉक में घरौनी वितरण  कार्यक्रम ब्लॉक जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि घरौनी में 13 अंकों का कोड होगा जो क्षेत्र का भी चिंहाकन करेगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत जो घरौनी

पत्रकारों से वार्ता करते भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक विकास गुप्ता व कृष्णा पासवान।

वितरण किया जा रहा है ग्राम स्तर पर व्यक्ति अपने घर का स्वामी बन जाएगा और इसके तहत वह लोन भी ले सकता है। उस लोन से कोई भी रोजगार कर सकता है। खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि अभी तक ग्राम स्तर पर लोग मकान तो बना लेते थे लेकिन उससे वह कोई लाभ नहीं ले पाते थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घरौनी के माध्यम से लोगों को स्वामित्व का लाभ घरौनी सर्टिफिकेट के माध्यम से दिया जा रहा है। अब किसी भी व्यक्ति को कोई यह नहीं कह सकता कि उसके साथ गलत हो रहा है क्योंकि लेखपाल द्वारा चिंहाकन करवाकर एक-एक व्यक्ति को जिनके पास मकान है उसे घरौनी दी जा रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक, जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल व पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages