जिले के दस केन्द्रों में दो पालियों में कराई गई परीक्षा
कई परीक्षा केन्द्रों का डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण
फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) परीक्षा जिले के 10 केंद्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। केन्द्रों में कड़ी तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने से ठीक 45 मिनट पहले यानी 8.45 बजे परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए गए। परीक्षा में कुल 4024 उम्मीदवार पंजीकृत रहे। परीक्षा का प्रथम सत्र सुबह 9.30-11.30 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2.30-4.30 बजे तक रहा।
परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आतीं परीक्षार्थी। |
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) परीक्षा केंद्रों पर कड़ी तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने से ठीक 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए गए। केंद्रों पर लाइन लगाकर परीक्षार्थियों की आईरिश स्कैनिंग करने के बाद उनके प्रवेश पत्र पर होलोग्राम लगाते हुए उनको परीक्षा कक्ष में भेजा गया। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने पहुंचे कक्ष निरीक्षकों की भी तलाशी ली गई। परिसर के बाहर पुलिस भी तैनात की गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी को खड़ा नहीं होने दिया गया। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए 4024 उम्मीदवार पंजीकृत रहे। पहली पाली में पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1570 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 2454 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। इसी तरह से द्वितीय पाली में 1561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 2463 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।
तैनात कार्मिकों की भी हुई तलाशी
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के साथ-साथ परीक्षा केंद्र पर तैनात कार्मिकों की भी कक्ष में आने पर सघन तलाशी ली गई। परीक्षा पूर्ण होने तक किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं जाने दिया। केंद्र व्यवस्थापक प्रत्येक कक्ष में 24 प्रश्न-पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों का सीलबंद पैकेट कक्ष निरीक्षक को परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पूर्व उपलब्ध कराया।
डीएम ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
परीक्षा की व्यवस्था जांचने के लिए डीएम रविन्द्र सिंह परीक्षा केन्द्र भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय और निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से केन्द्रों में संचालित कराई जा रही परीक्षा का गम्भीरता के साथ अवलोकन किया। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने के दिशा निर्देश देते रहे।
No comments:
Post a Comment