संगोष्ठी में पत्रकारों की समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 30, 2023

संगोष्ठी में पत्रकारों की समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा

बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी 

बांदा, के एस दुबे । रविवार को डिजिटल ग्लोबल इण्डिया न्यूज एजेन्सी के बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय में श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के संयुक्त प्रयास से बुन्देलखण्ड पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इकबाल खान अध्यक्ष बुन्देलखण्ड क्षेत्र ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार मिश्रा, रामभरोसे आजाद एवं अशोक निगम ने गोष्ठी के पत्रकारों की वर्तमान समस्याआें और पत्रकारिता की चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी में वक्ताओं ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर गम्भीर चिंता व्यक्त की। शासन-प्रशासन और पत्रकारों के बीच सामंजस्य सहयोग के लिए सूचना विभाग की सक्रियता, निष्क्रयता की चर्चा को प्रमुखता से उठाया गया। 

संगोष्ठी में शामिल श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य

वहां गोष्ठी में पत्राकारिता के गिरते स्तर पर भी चर्चा की गई और एकता पर जोर दिया गया पुलिस द्वारा पत्रकारों पर लिखे जा रहे फर्जी मुकदमों के खिलाफ एक होकर विरोध करने पर सहमति जताई गई और बांदा सूचना विभाग द्वार लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार पर भी चर्चा की गई। इस मामले के पीआईबी सहित शासन-प्रशासन में उच्चस्तरीय शिकायत करने पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में 100 से ऊपर की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे, जिन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और बैठक पर हुई गम्भीर समस्याओं के निवारण के लिए वरिष्ठ पत्रकारों अगुवाई करने का निवेदन किया गया। इस गोष्ठी में नन्दकिशोर मनोज गुप्ता, अशोक निगम दद्दा, दीपक पाण्डेय, अरविन्द श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार वर्मा, धीरज शर्मा, शिवम् सिंह, अरविन्द सिंह गौतम, नरेन्द्र सिंह थापा, शानू वर्मा, पूरन राय, राहुल निगम, सत्यनारायण, नीरज निगम, रूपा गोयल, आशा देवी, सीमा गिरि, शिवानी सिंह आदि बहुत संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डा. सत्यनारायण तिवारी ने किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages