कांग्रेस से पुष्पा, भाजपा से संगीता, बसपा से आशा ने दाखिल किए पर्चे
ओरन से भाजपा उम्मीदवार मनोज द्विवेदी ने भी कराया नामांकन
अतर्रा, के एस दुबे । नगर निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी से पुष्पा जाटव, भारतीय जनता पार्टी से संगीता निराला तो वहीं बहुजन समाज पार्टी से आशा शर्मा आदि ने अपने समर्थकों के नामांकन कराया। नगर निकाय चुनाव के चलते नामांकन के अंतिम दिन अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी से पूर्व चेयरमैन पुष्पा जाटव ने अपने
नामांकन पत्र दाखिल करने जातीं बसपा उम्मीदवार आशा वर्मा |
समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान एआईसीसी सदस्य रमेश चन्द्र कोरी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्र, जिला महासचिव सूरज बाजपेई, नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता विक्की, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा (मुन्ना), पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, सेवादल मुख्य संगठक कैलाश बाजपेई आदि मौजूद रहे। इस दौरान श्रीमती जाटव व उनके पति पूर्व चेयरमैन कल्लूराम जाटव नगर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं व नगर के विकास को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की बात कही। इसी प्रकार
नामांकन पत्र दाखिल करने जातीं कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा जाटव |
भारतीय जनता पार्टी से संगीता निराला ने भाजपाइयों के साथ हिंदू इंटर कालेज पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय, दीनदयाल शुक्ला, राममूर्ति शुक्ला, दिनेश गुप्ता, रमेश शर्मा, राजकिशोर बाजपेई, राजाराम तिवारी, शिवमोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं बहुजन समाज पार्टी से आशा वर्मा ने बसपाइयों के साथ अपना नामांकन बहुत ही सादगी के साथ कराया।इस दौरान उनके समर्थक व पार्टी जन मौजूद रहे। इधर, ओरन से भाजपा प्रत्याशी मनोज द्विवेदी ने अपना नामांकन सादगी के साथ कराया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा भी मौजूद रहीं।
नामांकन पत्र दाखिल करते ओरन से भाजपा उम्मीदवार मनोज द्विवेदी
देरी से पहुंचे प्रत्याशी को बैरंग लौटाया
नरैनी। कस्बे के देविन नगर वार्ड निवासी रामनरेश पुत्र बच्चीलाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने अपने प्रस्तावक के साथ 3 बजकर 10 मिनट पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कक्ष के बाहर पहुंचा था, जिसे देखते ही सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दरवाजा बंद करवा दिया, जिससे वह अपना पर्चा दाखिल नहीं कर पाया।
No comments:
Post a Comment