नामांकन प्रक्रिया खत्म : उम्मीदवारों ने भरे पर्चे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 24, 2023

नामांकन प्रक्रिया खत्म : उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

दलीय व निर्दलीय उम्मीदवारों ने सादगी के साथ नामांकन भरा

बांदा नगर पालिका मे अध्यक्ष पद पर 9 और सभासद के 190 उम्मीदवार

बांदा, के एस दुबे । नगर निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई। अंतिम दिन भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा समेत तमाम निर्दलीय प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ सादगी से नामांकन किया। जनपद की दो नगर पालिका और छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 95 और सदस्य पद के 709 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल करके अपनी दावेदारी ठोकी है। सुरक्षा के लिहाज से नामांकन स्थल पर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात रही। सघनतापूर्वक तलाशी लेने के बाद ही प्रत्याशी व प्रस्तावकों को नामांकन केंद्र में प्रवेश दिया गया। बांदा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

नामांकन कराने जातीं सपा प्रत्याशी गीता साहू

शहर की सरकार चुनने को लेकर हो रहे निकाय चुनाव में जिले की दो नगर पालिकाओं और आधा दर्जन नगर पंचायतों में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई। शहर के जीआईसी समेत अतर्रा के एचआईसी और नरैनी तथा बबेरू में नगर पालिका व नगर पंचातयों के अध्यक्ष और सदस्य पद के पर्चे दाखिल हो रहे हैं। सुबह 11 बजे
 नामांकन कराने जातीं कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभासद पद के प्रत्याशियों की कतार लगी रही। दोपहर बाद नगर पालिका बांदा समेत नगर पंचायत मटौंध व तिंदवारी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नामांकन कराने पहुंचे। अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी मालती गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, रामकिशुन गुप्ता बासू, अंकित गुप्ता समेत तमाम भाजपा
नामांकन कराते जातीं भाजपा प्रत्याशी मालती बासू

पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सपा प्रत्याशी गीता साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा, पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, पूर्व चेयरमैन मोहन साहू, किरन यादव समेत तमाम समर्थक उपस्थित रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू की अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित ने पर्चा भरा। इस मौके पर प्रत्याशी के पति व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, राजबहादुर गुप्ता समेत तमाम समर्थक शामिल रहे। बसपा प्रत्याशी रिजवाना नोमानी समेत तमाम निर्दलीय उम्मीदवारों ने पार्टी पदाधिकारियों व समर्थकों
नामांकन कराने जातीं भाजपा प्रत्याशी मालती बासू 

के साथ सादगी से नामांकन कराया। अंतिम दिन बांदा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उर्मिला यादव व शशि देवी ने अपना नामांकन कराया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages