एसडीएम ने हाईस्कूल के मेधावियों को किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 28, 2023

एसडीएम ने हाईस्कूल के मेधावियों को किया सम्मानित

बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील के एसडीएम नमन मेहता ने पैलानी तहसील से आए हुए जनपद के टाप टेन 3 मेधावियों का माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं एसडीएम ने छात्रो से संवाद भी किया तथा विज्ञान से संदर्भित सवाल भी पूछे सही जवाब पाने पर पीठ थपथपाई। वही छात्रों ने बताया कि वह साल के अंतिम 2 महीनों में 8 से 10 घंटे तैयारी कर इस मुकाम को हासिल किया है। वही पसंदीदा खेल क्रिकेट तो बताया। वहीं तीनों अलग-अलग में मेधावियों में प्रद्युम्न कुमार श्रीवास ने डाक्टर बनकर सेवा का भाव संकल्प लिया है तथा चाहत शुक्ला द्वारा यन डी ए में जाकर देश की सेवा करना चाहता है तथा सुरेंद्र कुमार प्रजापति इंजीनियर बनकर अपने घर परिवार का नाम रोशन करना चाहता है। बता दें कि पैलानी तहसील अंतर्गत पैलानी कस्बा निवासी बर्तन वाले भोला श्रीवास का बेटा प्रदुम कुमार श्रीवास ने राजकीय इंटर कालेज पैलानी से हाईस्कूल की परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक लाकर जनपद

सम्मानित किए गए मेधावी छात्र

में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। पैलानी कस्बा निवासी गिफ्ट सेंटर चलाने वाली सुखदेव शुक्ला का बेटा चाहत शुक्ला ने राजकीय इंटर कालेज पैलानी से हाईस्कूल की परीक्षा में 94.76 प्रतिशत अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त किया था। वही राजकीय हाईस्कूल गड़रिया के हाईस्कूल के छात्र व मजदूर श्यामसुंदर का बेटा सुरेंद्र कुमार ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में जनपद में आठवां स्थान प्राप्त किया था। वहीं एसडीएम ने तीनों मेधावियों को सामान्य ज्ञान की किताबें देने का ऐलान किया है। वहीं कार्यक्रम में तहसीलदार सत्यप्रकाश, ग्राम प्रधान खप्टिहाकला मैना देवी निषाद, राजकीय इंटर कालेज के शिक्षक जयनारायण यादव एवं रामचन्द्र निषाद मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages