डीएम-सीडीओ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 28, 2023

डीएम-सीडीओ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सम्मान समारोह

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की मौजूदगी में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उप्र हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश व जिले में प्रथम दस स्थान में शामिल मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह  किया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं, माता-पिता, अभिभावकों, शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि हाईस्कूल में 51वें व इंटरमीडिएट में प्रदेश में जिले दूसरे स्थान पर है। छात्र-छात्राओं ने बहुत ही अच्छे अंक के साथ परीक्षा पास की है। बच्चों से पंूछा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर क्या करना चाहते हैं। बच्चों ने बताया कि नीट, पीसीएस, आईएएस आदि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रूचि रखते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करें। कठिन परिश्रम करके यह परीक्षा पास किया है। माता-पिता परिजन गुरुजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आगे भी परिश्रम करके शिक्षा ग्रहण करें। कभी ऐसा समय जिंदगी में आराम करने का नहीं आएगा। मेहनत हमेशा करना है। यही जीवन का सत्य है। जीवन में कुछ पाने को कार्य अवश्य करना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उसी के अनुसार तैयारी करके किसी बड़े पद पर पहुंचकर जिले का नाम रोशन करें, ताकि जिले का विकास हो सके।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मेहनत करके इस परीक्षा में परिणाम लाये हैं। उसी प्रकार आगे भी बढ़कर पढ़ाई करें। जिस क्षेत्र में रुचि रखते हो, उसी के अनुसार तैयारी करें और आगे बढ़कर जिले का नाम रोशन करें। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत सभी अधिकारियों, प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं, माता-पिता, अभिभावकों का आभार जताते हुए कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में प्रदेश में 51वें स्थान पर है। कुल पंजीकृत छात्र-छात्राओं में 88.68 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। प्रदेश में दिव्यांशु शुक्ला एवं सत्यम चैरसिया 9वां एवं विनायक भास्कर  ने 10वां स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में प्रदेश में जिला दूसरे स्थान पर है। पंजीकृत छात्र-छात्राओं में 85. 27 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। प्रदेश में अंशिका सिंह 7वां एवं अनामिका सिंह 9वां स्थान प्राप्त किया है। जिले में हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 18 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में 12 छात्र-छात्राएं टॉपटेन स्थान पर रहे। हाईस्कूल में दिव्यांशु शुक्ला, सत्यम चैरसिया, विनायक भास्करम, शिवबालक, आशीष कुमार, पूर्णिमा यादव, गौरव मिश्रा, सत्यम कुमार पांडेय, नितेश केसरवानी, अक्षत श्रीवास्तव, हरिओम अग्रहरि, काजल, उत्कर्ष गुप्ता, दिव्यांशी मिश्रा, शिवम सिंह, कीर्ति देवी, पवन कुमार, आयुष मिश्रा एवं इंटरमीडिएट में अंशिका सिंह, अनामिका सिंह, गोमती देवी, अंश श्रीवास्तव, आयुष अग्रहरी, हिमांशी देवांशी, शिवांगी देवी, आयुषी द्विवेदी, तन्मय गुप्ता, मोनिका यादव, शिवानी देवी, प्रतीक्षा देवी शामिल है। प्रधानाचार्य चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी डॉ रणवीर सिंह चैहान ने कहा कि चित्रकूट इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में स्थान प्राप्त होने पर हाईस्कूल के छात्र विनायक भास्करम एवं इंटरमीडिएट की छात्रा अनामिका सिंह को 15 अगस्त को पुरस्कार के रुप में एक-एकलाख रुपए का चेक दिया जोयगा। जो विद्यालय के छात्र-छात्राएं टॉपर आए हैं, उन्हें निःशुल्क शिक्षा एवं पुस्तकें आदि की व्यवस्था विद्यालय परिवार करेगा। इस मौके पर एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय समेत संबंधित अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं के माता-पिता, अभिभावक एवं शिक्षक तथा मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages