स्टेट आइकान ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 29, 2023

स्टेट आइकान ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

बच्चों ने रैली निकालकर किया जागरूक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वीप के अंतर्गत स्टेट आइकॉन स्वीप डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय अरबपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर अवधेश निगम उपस्थित रहे। सर्वप्रथम स्वीप स्टेट आइकॉन द्वारा सभी बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों व जनमानस को मतदान हेतु जागरूक करने के लिये शपथ दिलाई गई तत्पश्चात उप जिलाधिकारी अवधेश निगम व स्वीप स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली

मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते अतिथि।

को रवाना किया गया। रैली में सभी बच्चे पहले मतदान फिर जलपान, बच्चे बूढ़े और जवान सभी करे अपना मतदान जैसे नारे बहुत ही उत्साह के साथ लगाते हुए चल रहे थे। उप जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और बच्चे संदेशों के अच्छे संवाहक होते हैं व सभी बच्चे अपने मित्रों, पड़ोसियों व अभिभावकों को जागरूक करें और फतेहपुर के समग्र विकास हेतु चार मई को मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ हेमंत त्रिपाठी, दिनेश श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, जगरूप, कमल कुमार सविता, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार सिंह सहित सर्व फार ह्यूमैनिटी के गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages