चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना किया गया पुलिस बल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 1, 2023

चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना किया गया पुलिस बल

एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

बांदा, के एस दुबे । नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में लगाए गए पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने तमाम जानकारियां देने के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस बल प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर आर प्रतापगढ़ में अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे। एसपी नु पुलिस कर्मियों को मास्क व प्राथमिक उपचार किट देकर रवाना किया। सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर रवाना किया गया। पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने एवं कोविड से बचाव के

हरी झंडी दिखाकर पुलिस बल को रवाना करते एसपी अभिनंदन


लिए निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार किट एवं मास्क वितरण करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए जनपद बांदा से कुल निरीक्षक व उप निरीक्षक-111, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, महिला आरक्षी-867 की ड्यूटी जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ पुलिस बल भेजा गया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर अम्बुजा त्रिवेदी, प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्र आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages