व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन ने की बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 6, 2023

व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन ने की बैठक

प्रत्याशी चयन पर चर्चा कर उम्मीदवारों ने मांगे आवेदन

फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के हाल में शनिवार को व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें संगठन मजबूती, सदस्यता अभियान के तहत चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन पर चर्चा की गई। उम्मीदवारों से आवेदन भी मांगे गये। बैठक में कई अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। जिसमें बताया गया कि बार एसोसिएशन के चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ने के इच्छुक हों वह अपना आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा संगठन मजबूती को लेकर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ताओं को संगठन से जोड़ने का काम किया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन की

डीबीए हाल में बैठक करते अधिवक्ता संगठन के पदाधिकारी।

नियमित रूप से बैठक आहूत की जायेगी। जिससे अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। बैठक के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की बड़ी बहन की मृत्यु की सूचना मिलने पर अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की। इस मौके पर अधिवक्ताओं में सुरेश सिंह यादव, चंद्रपाल मौर्य, चन्द्रमणि भास्कर, एसके सिंह, सैय्यद वजाहत हुसैन, बाबूलाल करूणाकर, बौद्ध प्रिय गौतम, सै. आसिफ मकसूद, श्रीराम पटेल, वसीम अंसारी, अजलाल अहमद फारूकी, मोनू मौर्य, राम किशोर विश्वकर्मा, दिनेश पटेल, अमित कुमार मौर्य, रामनरेश पटेल भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages